स्वास्थ्य

ओडिशा में दिमागी बुखार से निपटने टीकाकरण अभियान शुरू होगा

भुवनेश्वर, 18 नवंबर (आईएएनएस)| ओडिशा सरकार राज्य के 13 जिलों में दिमागी बुखार (जापानी एन्सेफलाइटिस) की रोकथाम के लिए एक विशाल टीकाकरण अभियान शुरू करेगी। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी। यह अभियान 27 नवंबर से शुरू होगा, जो करीब 20 दिनों तक चलेगा।

अभियान के दौरान एक वर्ष से लेकर 15 साल आयु वर्ग के 71 लाख से अधिक बच्चों को दिमागी बुखार के टीके की एक खुराक दी जाएगी।

सूत्र ने कहा कि इस बीमारी के कारण पिछले साल राज्य में 100 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी।

टीकाकरण अभियान बालासोर, कटक, ढेंकनाल, गंजाम, कालाहांडी, केंद्रापारा, खुर्दा, कोरापुट, नबरंगपुर, पुरी, रायगाड़ा, सोनपुर और सुंदरगढ़ में चलाया जाएगा।

स्वास्थ्य सचिव पी. के. मेहरदा और पंचायती राज सचिव देवरंजन कुमार सिंह ने एक संयुक्त पत्र में 13 जिलों के जिला कलेक्टरों और भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त को वास्तविक लाभार्थियों का आकलन कर एक कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा है।

पत्र में ग्रामसभा और ग्राम पंचायत बैठकों के दौरान टीकाकरण के लाभों और स्कूल और सामुदायिक स्तर पर अभियान की गतिविधियों की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही टीकाकरण अभियान के लक्ष्य को प्राप्त करने समुदाय में जागरूकता पैदा करने का भी निर्देश दिया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close