स्वास्थ्य

दिल्ली में उत्तम स्वास्थ्य मेला 4 अक्टूबर से

नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| त्योहारों के इस मौसम में रोगों से रोकथाम के उपाय और लोगों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करने मकसद से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के तत्वावधान में उत्तम स्वास्थ्य मेला (परफेक्ट हेल्थ मेला-2017) का आयोजन 4 से 8 अक्टूबर तक यहां के तालकटोरा स्टेडियम किया जाएगा, जिसका उद्घाटन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे।

आईएमए के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. के.के. अग्रवाल ने रविवार को बताया कि यह मेला स्वास्थ्य संबंधी तमाम पहलुओं और रोगों को दूर रखने के उपायों के बारे में चर्चा करने के लिए एक सही मंच प्रदान करेगा।

उन्होंने बताया कि मेले में नि:शुल्क जांच शिविर लगाए जाएंगे और बताया जाएगा कि कैसे जीवन शैली में बदलाव लाकर विभिन्न रोगों से बचा जा सकता है।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि मेले का उद्देश्य मनोरंजन के माध्यम से व्यापक स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना है। इस वर्ष मेले की थीम है- डिजिटल स्वास्थ्य। मेला जिन अन्य पहलुओं पर फोकस करेगा वे हैं- स्वास्थ्य जागरूकता, प्राचीन भारतीय चिकित्सा सूत्र और संगीत व नृत्य के माध्यम से सेहत का संदेश।

उन्होंने बताया कि यह मेला सभी आयु वर्ग और जीवन के सभी क्षेत्रों से आए लोगों के लिए काफी कुछ प्रस्तुत करेगा। इसमें स्वास्थ्य शिक्षा सेमिनार, चेकअप, मनोरंजक कार्यक्रम, जीवनशैली से जुड़ी प्रदर्शनियों, व्याख्यानों, कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं जैसे आयोजन होंगे।

मेले में हर साल 200 से अधिक संगठन भाग लेते हैं, जिनमें राज्य और केंद्र सरकार, पीएसयू तथा अग्रणी कंपनियां भी भाग लेती हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close