जीवनशैलीस्वास्थ्य

लिवर की बीमारी रोकेगी दमा की दवा

leaver-swellingन्यूयॉर्क, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)| एलर्जी और दमा रोकने के लिए इस्तेमाल होने वाली एक दवा न सिर्फ लिवर की बीमारी को रोकती है, बल्कि यह लिवर प्रत्यारोपण की जरूरत भी कम कर देती है। इसका खुलासा एक नए अध्ययन में हुआ है। यह अध्ययन चूहों पर किया गया, जिसमें पता चला है कि ‘क्रोमोलिन सोडियम’ लीवर सिरॉसिस (लीवर खराब होना) के लिए जिम्मेदार कोशिकाओं में बदलाव को सफलतापूर्वक रोकता है।

अमेरिका में टेक्सास के ब्लेयर स्कॉट और वाइट हेल्थ के एक शोधकर्ता हेथर फ्रांसिस ने कहा, “यदि आप इस अध्ययन को आधार मानते हैं, तो मरीजों में फ्राइब्रॉसिस की रोकथाम या कमी की बहुत ज्यादा संभावना है।”

यह निष्कर्ष पत्रिका ‘जर्नल हेपेटोलॉजी’ में प्रकाशित हुआ है। इस निष्कर्ष का प्राइमरी स्केरॉजिंग कोलंगाइटिस (पीएससी) के मरीजों पर ज्यादा असर पड़ना चाहिए। यह एक पुरानी बीमारी है, जिससे पित्त नलिका को नुकसान पहुंचता है, परिणामस्वरूप लिवर खराब हो जाता है।

इस बीमारी का कोई प्रभावी उपचार नहीं है और मरीजों के पास जिगर प्रत्यारोपण जैसे कुछ विकल्प ही होते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close