स्वास्थ्य

जानें किस तरह टी बैग वाली चाय है सेहत के लिए खतरनाक

Know how tea bag tea is dangerous for health

आज कल हर कोई चाय पीना पसंद करता है। चाय हर व्यक्ति की जरूरत बन चुकी है। दिन की शुरुआत ही चाय से होती है। चाहे आप घर पर हों या ऑफिस में चाय रिफ्रेश करने के लिए जरूरी हो ही जाती है। कुछ लोगों को चाय की लत लग जाती है अक्सर देखा गया है कि लोग चाय के बेहद शौकीन होते हैं कि वे अलग-अलग तरह के फ्लेवर की चाय पीना पसंद करते हैं।

कुछ तो ऐसे भी चाय के शौकीन है कि विदेशों से लेकर दूर-दराज से तरह तरह की चाय मंगवाते हैं। चाय को लेकर पहले भी कई तरह के रिसर्च हो चुके हैं, लेकिन हाल ही में डिप टी यानी की टी बैग् वाली चाय को लेकर एक नया रिसर्च किया गया है।

आज कल बहुत से लोगों को टी बैग वाली चाय पसंद होती है। ऑफिस में चाय बनानी हो तो टी बैग वाली चाय फटाफट बन जाती है इसलिए अक्सर ऑफिस में लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल टी बैग वाली चाय का ही होता है। एक नए शोध के अनुसार टी बैग वाली चाय शरीर के लिए बेहद खतरनाक है।

आइए जानते हैं टी बैग वाली चाय क्यों है शरीर के लिए हानिकारक

 प्लास्टिक टी बैग वाली चाय होती है प्रोसेस्ड

  • प्लास्टिक टी बैग वाली चाय प्रोसेस्ड होती है और प्रोसेस्ड फूड हमारे स्वास्थय के लिए बहुत हानिकारक होता है।
  • टी बैग वाली चाय से बॉडी के अंदर लाखों प्लास्टिक के कण पहुँच जाते हैं, जो हमारे लिए बेहद खतरनाक होते है।
  • शोध के अनुसार दिन में अगर आप टी बैग वाली चाय पी रहे हैं तो यह आपकी बॉडी में टॉक्सिंस की मात्रा को और बढ़ा देती है।

टी बैग वाली चाय से शरीर को नुकसान

  • शोध के अनुसार टी बैग वाली चाय से शरीर को काफी नुकसान पहुँचता है।
  • टी बैग में प्लास्टिक के सूक्ष्म कण पाए जाते हैं अगर ये कण शरीर के अंदर चले जाते हैं तो यह शरीर में कई तरह की समस्या पैदा कर देते है।

सूक्ष्म कणों का आकार

  • फिलहाल अभी इसका ठीक आकलन नहीं हो पाया है।
  • इन सूक्ष्म कणों का आकार 100 नैनोमीटर से भी कम का बताया गया है जैसे कि इंसान के एक बाल का व्यास लगभग 75 हजार नैनोमीटर होता है।

सूक्ष्म कणों का अध्ययन

  • कनाडा में मैकगिल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पर्यावरण, जल और खाद्य श्रृंखला में उपस्थित अति सूक्ष्म कणों का अध्ययन किया है लेकिन अभी यह पता नहीं चला है कि क्या इंसानों के लिए ये नुकसानदायक होते हैं।
  • शोधकर्ता जानना चाहते थे कि क्या प्लास्टिक टी बैग पेय पदार्थ में अति सूक्ष्म कण छोड़ते हैं।
  • अपने विश्लेषण के लिए शोधार्थियों ने चार अलग-अलग तरह के टी बैग खरीदे।
  • उन्होंने पैकेट से चायपत्ती को निकालकर उसे धो दिया और उसके बाद उसका इस्तेमाल किया।
  • इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोपी का यूज करने पर उन्होंने पाया कि एक प्लास्टिक टी बैग चाय उबालने के तापमान पर पानी में लगभग 11.6 अरब माइक्रोप्लास्टिक और 3.1 अरब नैनोप्लास्टिक कण छोड़ता है।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close