अगर आपको लंबे समय से कफ की शिकायत हो और बलगम में खून आता है, या फिर आपका गला हमेशा खराब ही रहता है तो आपको एक बार कैंसर का टेस्ट ज़रूर करवा लीजिए।
महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर सबसे अधिक होता है। अगर स्तनों के आसपास गांठ हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। महिलाओं में पेट के निचले भाग में दर्द, मासिक धर्म के बाद भी दर्द व सफेद पानी की शिकायत होती है, तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए ये कैंसर का कारण हो सकता है।
मुंह से समय समय पर खून आना या कुछ निगलने में तकलीफ हो, तो समझ लीजिए कि कैंसर की शुरुआत हो सकती है।