इंसान को जब पेशाब लगती है तो वो कहीं भी कर लेता है, लेकिन वो यह नहीं सोचता की इससे कई खतरनाक बीमारियां फैलती है। इसलिए ये जानना जरूरी है कि पेशाब करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए की खुले में पेशाब ना ही किया जाए।
पेशाब करते समय बरते सावधानी-
1.पेशाब करने से पहले लंबे समय तक यूरीन को नहीं रोकना चाहिए।
2.पेशाब रोकने से किडनी पर बुरा असर पड़ता है।
3.पेशाब करने जाए देख लें कि टॉयलेट साफ है की नहीं।
4.सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग करने से इन्फेक्शन का खतरा रहता है।
5.सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग करने से पहले पानी से सीट को धुल लें।
6.यूरीन से आ रही बदबू को इग्नोर ना करें, यूरीन इंफेक्शन हो सकते है।