Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयउत्तराखंडतकनीकीप्रदेशव्यापार
UttarakhandInvestorsSummit Live : कंट्री पार्टनर सेशन में पेट्रोल पंप और जैविक खाद सैक्टर पर हुई बात
डेस्टिनेशन उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट 2018 कार्यक्रम में कंट्री पार्टनर सेशन में चेक गणराज्य ने आॅटोमोबाइल, फूड प्रोसेसिंग, आर्गेनिक खाद, पोर्टेबल पेट्रोलियम एवं सूचना प्राद्योगिकी क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा जताई।
सत्र में मुख्य वक्ता चेक गणराज्य मीलान हूवार्का ने स्प्रीचुअल इकोजोन के रूप में उत्तराखंड पर्यटन में निवेश की संभावनाओं के बारे में बाताया। उन्होंने कहा कि चेक गणराज्य उत्तराखंड में आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का इच्छुक है।
एलाइंज ग्रुप के काॅमर्शियल डायरेक्टर (पेट्रोकार्ड चैक) आईजे प्रुथी ने पोर्टेबल पेट्रोल पंप की जानकारी देते हुए कहा,” उत्तराखंड पर्यटन राज्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। दूर दराज के क्षेत्र में पोर्टेबल पेट्रोल पंप बहुत ज़रूरी है। चेक गणराज्य इसमें निवेश करेगा। एलाइंज ग्रुप के अर्चना कम्बोलिया ने ऑर्गेनिक खाद में निवेश की इच्छा व्यक्त की। एलाइंज ग्रुप के सरप्रीत सिंह ने बैंकिंग सेक्टर में निवेश की इच्छा व्यक्त की।”
इस मौके पर चेक गणराज्य दूतावास के मीलान टोस और सचिव डाॅ.भूपेन्द्र कौर औलख मौजूद थे।