फोटो खींचने का शौक रखते हैं तो आप ऐसे भी कर सकते हैं कमाई
taking photos, earn money, Photography, Earning
नई दिल्ली। फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए ये बेहद काम की खबर है। ऑनलाइन कुछ ऐसी वेबसाइट्स मौजूद हैं जो आपकी खींची हुई तस्वीरों के लिए पैसे देगी। बस आपको इन वेबसाइट पर अपना एक ऐकाउंट बनाना हैं और उस पर फोटो अपलोड करनी है। इसके बाद ये वेबसाइट आपकी फोटो के जरिए होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा आपको दे देंगी।
इन वेबसाइट्स पर अपलोड कर सकते हैं तस्वीरें-
StockFood (www.stockfood.com)-
इस वेबसाइट पर फूड यानी खाने पीने से जुड़ी फोटो खींचकर अपलोड की जाती हैं। अगर आप इस वेबसाइट पर खाने से जुड़ी कोई फोटो अपलोड करते हैं तो उस फोटो के जरिए होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा आपको दिया जाएगा।
Alamy (www.alamy.com)-
इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाने के बाद अगर आप फोटो को अपलोड करते हैं तो उसके जरिए होने वाली कमाई का 50% आपको दिया जाएगा।
123RF (/www.123rf.com)-
इस वेबसाइट पर भी आपको अकाउंट बनाकर फोटो अपलोड करनी है। अगर आपकी अपलोड की हुई तस्वीरों से वेबसाइट को कुछ कमाई होती है तो आपको उस कमाई का 60% शेयर आपके अकाउंट के जरिए दिया जाएगा।