स्मार्टफोन लवर्स हो जाइए तैयार : मार्केट में आने वाले हैं ये दमदार फोन
स्नैपड्रैगन की 710 और 845 चिपसेट नोकिया X और नोकिया 9 को बनाएगी पावरपैक फोन
अगर आप हाईटेक मोबाइल फोन चलाने के शौकीन हैं और आपको फोन पर तस्वीरें लेने का शौक है, तो आपके लिए एचएमडी ग्लोबल कंपनी एक खास मोबाइल फोन लाने वाली है। एचएमडी ग्लोबल कंपनी 27 अप्रैल को चाइना में अपना नया स्मार्टफोन नोकिया X लॉन्च करने जा रही है। फोन की बिक्री को देख कर कंपनी भारत सहित दूसरे देशों में भी यह फोन लॉन्च कर सकती है।
फोन को लॉन्च होने में अभी 10 दिन का समय है, लेकिन इंटरनेट और सोशलमीडिया पर इस फोन से जुड़ी कुछ तस्वारें सामने आने लगी हैं। नोकिया X में क्वॉलकॉम कंपनी का नया सीरीज स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट देखने को मिलेगा, इसमें 6 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी होगी।
नोकिया X के साथ-साथ नोकिया 9 की भी कुछ स्पेक्स इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही है। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी की रैम और 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है और साथ ही इसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 मौजूद है, यह फोन एंड्रॉयड नॉगट पर काम करेगा और इसके साथ साथ इस फोन में तीन कैमरा ( 41 मेगापिक्सल, 20 मेगापिक्सल और 9.7 मेगापिक्सल) मौजूद हैं।