पाकिस्तान में इमरान खान को बताया भगवान शिव, मचा सियासी घमासान
बुधवार को पाकिस्तानी संसद की कार्यवाही के दौरान प्रमुख विपक्षी पार्टी पीपीपी (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) के एक सदस्य रमेश लाल ने कहा कि सत्ताधारी मुस्लिम लीग (नवाज) के कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर इमरान की एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्हें हिंदुओं के देवता शिव के रूप में दिखाया गया है। दरअसल, यह तस्वीर एक फेसबुक पेज पर शेयर की गई है, जो नवाज शरीफ की पार्टी का समर्थन करता है। यह तस्वीर 8 अप्रैल को पोस्ट की गई थी।
संसद अध्यक्ष ने यह विवाद सामने आने के बाद केस की जांच एफआईए के साइबर सेल को भिजवा दी। गृह मंत्री से मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द संसद में पेश करने के आदेश दिए हैं।
If we are equal citizen in pakistan so what is this ? This is not in islam that. We want to take action against this. We are Pakistanis but first we are hindu. I requested to @AsimBajwaISPR @MaryamNSharif @ImranKhanPTI to take action ageist this facebook page pic.twitter.com/eQBEMHe3O1
Pehle hindu ho phir pakistani?
India mein To Muslim agar kahe ki mein pehle Muslim Hun. Phir Hindustani. To usko galat nigah se dekhte hein
सोशल मीडिया पर हिंदुओं ने इस मामले की जमकर आलोचना की। पेशावर निवासी केदारनाथ ने ट्वीट कर इस घटना पर एतराज जताया। उन्होंने कहा, ‘अगर हम पाकिस्तान में समान नागरिक हैं तो यह क्या है? यह इस्लाम में तो नहीं है। हम इसके खिलाफ ऐक्शन चाहते हैं। हम पाकिस्तानी हैं लेकिन सबसे पहले हम हिंदू हैं। इस फेसबुक पेज के खिलाफ ऐक्शन लिया जाना चाहिए।’