राष्ट्रीय

थोड़ी देर से आया ‘2012’, शुरू हो गई तबाही, ज़मीन में धंसे गांव

रांची। आप सोच रहे होंगे कि कहां हम आपको टीवी चैनलों की तरह बैठे बिठाए डरा रहे हैं। ऐसा थोड़ी होता है, कि तबाही आ जाए, ज़मीन फट जाए, गांव अन्दर धंस जाए। लेकिन इस बार बात थोड़ी गंभीर है। खबर आ रही है झारखंड से। जहाँ लोग दहशत में है क्योंकि यहाँ एक गांव की ज़मीन दो हिस्सों में फट गई है। ये कोई ज़मीन में पड़ने वाली दरार नहीं है। यहाँ ज़मीन बीच से फट गई और पूरा गांव लगभग उसमे समा गया।

पूरा मामला झारखंड के गिरिडीह गांव का है। जहाँ सोमवार की सुबह ग्रामीणों अपना रोज का काम निपटा रहे थे। तभी तेज आवाज के साथ गांव के मोहली इलाके की जमीन धंसना शुरू हो गई। इस ज़मीन धंसने की वजह से कई जगह दूर-दूर तक दरारें पड़ गईं। 3 मिनट में ही चार घरों में दरार पड़ गईं। इस घटना को कई लोग तबाही बता रहे है तो कई तो इसे सीधे मौत से सामना मान रहे हैं।

जैसे ही तेज आवाज के साथ यहाँ जमीन धंसना शुरू हुई वैसे ही लोग अपना सारा जरूरी सामान लेकर घरों से भाग निकले। अब इस आपदा के मारे और दहशतग्रस्त बेचारे खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close