Main Slideतकनीकी

नए धमाके की तैयारी में रिलायंस जियो, जल्‍द लाएगा सिम वाला लैपटॉप

नई दिल्ली। रिलायंस जियो स्मार्टफोन और 4जी फीचर फोन लाने के साथ ही जियो टेलिकॉम इंडस्‍ट्री का सबसे बड़ा खिलाड़ी बन चुका है। इस कामयाबी के बाद जियो अब सिमकार्ड के साथ लैपटॉप लॉन्च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि जियो का यह कदम बड़ा साबित हो सकता है।

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली जियो बिल्टक-इन सेल्यूलर कनेक्शन के साथ विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला लैपटॉप लाने की तैयारी में है। इसके लिए वो अमेरिका की चिप निर्माता कंपनी क्वालकॉम के साथ बातचीत कर रही है।

क्‍वालकॉम पहले से ही 4जी फीचर फोन के लिए जियो और रिलायंस रिटेल के साथ मिलकर काम कर रही है। क्‍वालकॉम टेक्‍नोलॉजीज के प्रोडक्‍ट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्‍टर मिगुएल नूनेस ने बताया कि उनकी जियो के साथ बातचीत अंतिम चरण में है। वे लैपटॉप को डाटा और कनेक्‍ट के साथ इसे लॉन्‍च कर सकते हैं।

जियो अपनी सिस्‍टर कंपनी रिलायंस रिटेल के जरिये माईफाई डोंगल्‍स, एलवाईएफ स्‍मार्टफोन और 4जी फीचर फोन की बिक्री पहले से ही कर रही है। काउंटरप्‍वाइंट डाटा के मुताबिक भारत में हर साल 50 लाख लैपटॉप बिकते हैं, जिनमें से अधिकांश एंटरप्राइज या होम या पब्लिक वाईफाई स्‍पॉट से कनेक्‍टेड होते हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close