स्वास्थ्य

जयपुर में युवाओं ने कैंसर जागरूकता रैली निकाली

जयपुर, 26 फरवरी (आईएएनएस)| भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, सोनल माहेश्वरी चैरिटबेल ट्रस्ट और चिकित्सालय की सहयोगी संस्था कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वावधान में यहां सोमवार को कैंसर जागरूकता रैली-2018 निकाली गई। राज्य में पहली बार बड़े पैमाने पर आयोजित इस रैली में शहर के हजारों युवाओं ने कैंसर के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। रैली की शुरुआत सिटी पैलेस के जलेब चौक से हुई। रैली में नन्हे स्केटर्स और एनसीसी कैडेट के साथ ही हजारों युवाओं ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। रैली में इस बीमारी से उबरने वाले लोग भी शामिल हुए। रैली हवामहल, जौहरी बाजार होते हुए यूनियन फुटबॉल ग्राउंड पहुंची।

रैली मार्ग पर विभिन्न संस्थाओं की ओर से रैली का स्वागत किया गया। फुटबॉल ग्राउंड पर आयोजित रैली के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा ने रैली के सफल आयोजन की बधाई देने के साथ ही आज के समय में कैंसर जागरूकता अभियान की भूमिका को अहम बताया।

रैली के समापन समारोह में जस्टिस जसराज जी चोपड़ा ने कहा कि कैंसर जैसी बीमारी आज बहुत तेजी से फैल रही हैं। ऐसे में इस बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने और बीमारी से जुड़ी भ्रांतियों को दूर के लिए इस तरह के जागरूकता अभियान जरूरी है।

चिकित्सालय के अध्यक्ष नवरतन कोठारी ने आज के समय में कैंसर जागरूकता अभियान की जरूरत के बारे में बताया। कैंसर केयर की अध्यक्ष अनिला कोठारी और सोनल माहेश्वरी चौरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी गोकुल माहेश्वरी ने बताया कैंसर जागरूकता की आवश्यकता को देखते हुए इस जागरूकता मुहिम को निरंतर जारी रखा जाएगा।

एचएसएस फाउंडेशन के नॉर्थ इंडिया के प्रमुख सोमकांत शर्मा ने कैंसर जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुंचाने में युवा वर्ग की भूमिका अहम बताई। कार्यक्रम में कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निधि पाटनी की ओर से सभी प्रतिभागियों को कैंसर के खिलाफ खड़े रहने की शपथ दिलाई गई।

समापन समारोह में कैंसर से मुक्ति पाए मंजू अग्रवाल, विजेंद्र कुमार सैनी, मदन मोहन शर्मा और महेश सोनी को सम्मानित किया गया।

समारोह की शुरुआत कैंसर जागरूकता विषय पर नाटक के मंचन के साथ हुई। नाटक के जरिए कैंसर रोग से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने के साथ ही नियमित जांच व परामर्श की सलाह दी गई। कार्यक्रम स्थल पर कैंसर जागरूकता प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। प्रदर्शनी के जरिए कैंसर के कारण, बचाव, पहचान और लक्षण के बारे में जानकारी दी गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close