चेन्नई में वायु की गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर : विशेषज्ञ
चेन्नई, 4 फरवरी (आईएएनएस)| तटीय शहर चेन्नई में पिछले दो महीने से वायु की गुणवत्ता लगातार मलिन होती जा रही है और अमेरिकी मानक पर यह खतरनाक स्तर पर पहुंच गया।
एक अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ ने रविवार को बताया कि अमेरिकी मानकों के आधार पर महानगर में हवा के सभी नमूने अस्वास्थ्यकर पाए गए हैं।
इस दौरान वायु में हानिकारक धातु मैगनीज के औसत स्तर में अप्रैल 2017 के मुकाबले 55 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि पिछले दो महीने में अप्रैल 2017 की तुलना में हवा में शीशे का औसत स्तर तीन गुना बढ़ गया है।
एनवायरन्मेंटल लॉ एलायंस वल्र्डवाइल्ड से जुड़े पर्यावरणविद् मार्क चेरनेक ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पिछले दो महीने में चेन्नई में हवा के पांच नमूने बहुत अस्वास्थ्यकर स्तर के पाए गए और उनमें से दो अमेरिका के एन्वायरन्मेंटल प्रोटेक्शन एजेंसी (ईपीए) एयर क्वालिटी इंडेक्स के मुताबिक ‘खतरनाक’ थे।