कैंसर के बारे में जागरूकता के लिए ‘चेतना’ अभियान
नई दिल्ली, 2 फरवरी (आईएएनएस)| धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ने कैंसर बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता के लिए ‘चेतना : एक पहल विजेताओं द्वारा’ शुरू की है जिसमें कैंसर बीमारी को मात देकर सफल जिंदगी जीने वाले अपने अनुभवों और सुझावों से लोगों को जागरूक करेंगे।
नारायणा हेल्थ द्वारा संचालित धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर चार फरवरी को ‘चेतना : एक पहल विजेताओं द्वारा’ का आयोजन करेगा जिसमें कैंसर से उबर चुके लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ मौके पर विशेषज्ञ डाक्टर भी मौजूद होंगे।
धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. कनिका शर्मा ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, इससे पहले मिथक यह था कि कैंसर एक लाइलाज बीमारी है और मरीज फिर से अपने सामान्य जीवन को शुरू करने में सक्षम नहीं हो सकता है। लेकिन यदि व्यक्ति स्वयं के बारे में जागरूक हो जाए और अपने भीतर के स्वभाव के बारे में अधिक सतर्क रहे, तो न केवल तेजी से ठीक हो सकता है, बल्कि इस रोग को भी रोक सकता है, जो धीरे-धीरे एक महामारी का रूप लेता जा रहा है। ‘चेतना’ इसी दिशा में हमारा एक प्रयास है, जिसका उद्देश्य कैंसर की जल्द पहचान करने और कैंसर की रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाना है।
धर्मशिला अस्पताल की गाइना ऑन्कोलॉजी की सीनियर कंसल्टेंट डॉ. सतिंदर कौर ने कहा, कैंसर हमारे समाज में वर्जित है और इस रोग के बारे में नकारात्मक धारणा के कारण अक्सर कैंसर रोगी असहाय और निराश नजर आते हैं। ‘चेतना’ जैसे आयोजनों का उद्देश्य ऐसे रोगियों में अंदरूनी आत्मविश्वास को फिर से लौटाने में मदद करना है।