एमार इंडिया ने आयोजित किया निशुल्क हेल्थ कैंप
गुरुग्राम, 18 जनवरी (आईएएनएस)| प्रतिष्ठित ब्रांड और अग्रणी वैश्विक प्रापर्टी डेवलपर-एमार इंडिया ने शुक्रवार को नए गुरूग्राम के एनएच-8 के सेक्टर-77 में स्थित अपने द पाम हिल्स प्रोजेक्ट पर एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन अपने श्रमिकों के लिए किया। कैंप का आयोजन एमार इंडिया की सीएसआर विंग एमकेयर यानि एमार कम्युनिटी ऑफ अवेयर और रेसपांसिबल एंप्लाई की ओर से मैक्स इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से किया गया।
द पाम हिल्स प्रोजेक्ट पर मौजूद 150 से अधिक निर्माण श्रमिकों, महिला श्रमिकों और उनके बच्चों के स्वास्थ्य की जांच मैक्स अस्पताल ( गुरूग्राम) के विशेष डॉक्टरों की टीम के सहयोग से की गई।
स्वास्थ्य से जुड़ी साधारण जांच पडताल जैसे लंबाई, वजन, बाडी मास इंडेक्स, जोड़ एवं हडिडयों की मजबूती, रक्तचाप, ब्लड शुगर, पोषण, विटामिन लेवल आदि की जांच के साथ निशुल्क दवाईयों का वितरण इस कैंप में किया गया।
इसके अलावा डाक्टरों की तरफ से स्वास्थ्य जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें साफ-सफाई के महत्व, स्वच्छता, सही समय पर जांच पड़ताल और स्वस्थ जीवनशैली से जुडी प्राथमिक रोकथाम और उपायों के बारे में जानकारी दी गई।
एमार इंडिया ने मैक्स इंडिया के साथ मिलकर पूरे देश भर में अपनी विभिन्न प्रोजेक्ट साईट पर कार्यरत श्रमिकों के लिए नियमित समय अंतराल पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन करने हेतू सहभागिता की है।
पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन स्थित एमराल्ड हिल्स साईट और द पॉम ड्राइव और द्वारका एक्सप्रेस वे स्थित इंपीरियल गार्डेन प्रोजेक्ट निशुल्क हेल्थ चेकअप शिविरों का आयोजन किया था। जिसमें 550 से अधिक श्रमिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त हुआ था।