स्वास्थ्य

आईआईटी ने बुजुर्गो के लिए स्वास्थ निगरानी उद्यम विकसित किया

कोलकाता, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| आईआईटी खड़गपुर ने बुजुर्गो व उनकी देखभाल करने वालों के बीच अंतर समाप्त करने के लिए एक सामाजिक उद्यम उपक्रम ओएसिस (ओल्ड एज सपोर्ट इंटीग्रेटेड सर्विसेज) का विकास किया है। ओएसिस एक व्यापक संरचना है, जो एक सूचना प्रणाली को स्वास्थ्य निगरानी के साथ मिलाता है।

इसका मकसद बुजुर्गो के स्वास्थ्य की निगरानी संबंधी पूर्ण समाधान सेंसरों के जरिए मुहैया कराना है। इसमें हृदय गति सेंसर, इंफ्रारेड सेंसर, गति सेंसर, रडार सेंसर व दबाव सेंसर एक कंप्लीट स्लीप मॉनिटरिंग प्रणाली से जुड़े होते हैं और यह एंड्रायड एप से जुड़ा होता है, जिससे दूर से भी निगरानी की जा सकती है।

ओएसिस के संस्थापक व प्रमुख शोधकर्ता अरबिंद रोतरे ने कहा, दोनों सेवाओं के लिए व साथ ही उत्पाद के दृष्टिकोण से द्विआयामी रणनीति बनाई गई है।

उन्होंने कहा, हमारा मकसद ओएसिस को इस तरीके से इस्तेमाल करना है कि जिससे मौजूदा अंतर में यह सेतु की तरह कार्य करे व एकल एकीकृत प्रणाली के जरिए सभी पहलुओं को समेटे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close