स्वास्थ्य
डॉ. रेड्डीज ने अमेरिकी बाजार में क्लॉफाराबाइन इंजेक्शन उतारे
हैदराबाद, 14 नवंबर (आईएएनएस)| प्रमुख फार्मा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटोरीज लिमिटेड ने मंगलवार को क्लॉफाराबाइन इंजेक्शन को अमेरिकी बाजारों में लांच किया। यह इंजेक्शन सफेद रक्त कोशिकाओं के कैंसर के इलाज में इस्तेमाल किया जाता है। इसे अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) द्वारा स्वीकृत किया गया है। यह क्लोलर (क्लॉफाराबाइन) इंजेक्शन का चिकित्सा समकक्ष सामान्य संस्करण है।
स्वास्थ्य सेवाओं के बारे सूचना प्रदान करने वाले आईएमएस के आंकड़ों के अनुसार, क्लोलर ब्रांड की अमेरिका में सितंबर तक पिछले 12 महीनों में 5.3 करोड़ डॉलर की बिक्री हुई थी।
क्लोलर जीनजीम कॉरपोरेशन का पंजीकृत ट्रेडमार्क है।