स्वास्थ्य

मधुमेह जागरूकता के लिए लायन्स क्लब का वॉकाथन 14 को

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)| लायन्स क्लब इंटरनेशनल (एलसीआई) दुनिया भर के लाखों लोगों को मधुमेह के बारे में जागरूक बनाने के लिए मणप्पुरम फाइनेन्स लिमिटेड के सहयोग से विश्व मधुमेह दिवस (14 नवंबर) पर वॉकाथन का आयोजन करेगा जिसमें 5000 से अधिक लोग हिस्सा लेंगे।

नई दिल्ली के विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक दो किलोमीटर लंबे वॉकाथन को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वॉकाथन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डा. जीतेन्द्र सिंह तथा लायन्स क्लब इंटरनेशनल के इंटरनेशनल प्रेजीडेन्ट लेफ्टिनेन्ट डा. नरेश अग्रवाल करेंगे।

डा. नरेश अग्रवाल ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मलेन में कहा, वॉकाथन के बाद विज्ञान भवन सभागार में मधुमेह पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत अपोलो अस्पताल के सहयोग से दिल्ली एनसीआर में डायबिटीज स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में मरीजों को आगे इलाज के लिए अनुभवी स्वास्थ्यसेवा पेशेवरों के पास भेजा जाएगा। इस दिन कुल सात हेल्थ पार्क एवं ओपन जिम्नेजियम एवं सभी सुविधाओं से युक्त सात डायबिटीज क्लिनिकों का उद्घाटन भी किया जाएगा।

अग्रवाल ने कहा, विभिन्न पहल के माध्यम से हम बड़ी संख्या में लोगों को मधुमेह के बारे में जागरूक बनाने का प्रयास करेंगे क्योंकि एक अनुमान के अनुसार अगले दो दशकों में इस रोग के मामलों की संख्या दोगुनी होने की सम्भावना है।

भारत में मधुमेह के चार करोड़ मरीज हैं और 2025 तक यह आंकड़ा सात करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है। शहरी भारतीयों में मधुमेह के मामलों की संख्या 12 फीसदी है, जो विश्वस्तरीय औसत से अधिक है।

मधुमेह की रोकथाम, प्रबंधन एवं नियंत्रण हेतु सक्रिय जीवनशैली का संदेश प्रसारित करना इन सभी गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य है। दुनिया भर से लायन्स क्लब के 14 लाख सदस्य इस पहल को अपना समर्थन प्रदान करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close