स्वास्थ्य

छग : स्मार्ट कार्ड से होगा 50 हजार तक का मुफ्त इलाज

रायपुर, 1 अक्टूबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ में जरूरतमंद लोगों का इलाज सरकार के स्मार्ट कार्ड योजना के जरिए होता है और इसके लिए 30 हजार रुपये तय हैं।

फिर भी इलाज के दौरान रकम कम पड़ते थे। इसको ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने स्मार्ट कार्ड की राशि में 20 हजार रुपये का इजाफा करने का निर्णय लिया है। मरीजों का 50 हजार रुपये तक का इलाज अब नि:शुल्क होगा। यह फैसला 1 अक्टूबर से प्रभावशील हो गया है। (20:45)
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि दिवाली पर किसानों को बोनस दिया जा रहा है, तो वहीं गरीबों की समस्या का खास ख्याल रखा जा रहा है। इसके मद्देनजर स्मार्ट कार्ड धारकों के परिजनों का इलाज अब 50 हजार रुपये तक नि:शुल्क होगा। इसका लाभ प्रदेश के 55 लाख 66 हजार गरीब परिवारों को मिलेगा। इसके अलावा स्मार्ट कार्ड की मदद से इलाज कराने में किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो टोल फ्री नंबर 104 पर चिकित्सा अधिकारियों से शिकायत की जा सकती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close