शोध का खुलासा ज्यादातर नाइट शिफ्ट करने वाली महिलाओं को होता है ब्रेस्ट कैंसर
नई दिल्ली। एक शोध में खुलासा हुआ है कि नाइट शिफ्ट में कंप्यूटर के सामने काम करने वाली महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा होता है।
ये रिसर्च हारवर्ड टी एच चान स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ ने की है जिसमें उन्होंने बताया है कि तेज रोशनी में काम करना पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की सेहत के लिए काफी गंभीर है।
लिहाजा नाइट शिफ्ट करने वाली महिलाओं को सावधान किया गया था कि यह शिफ्ट उन्हें जानलेवा बीमारी दे सकती है।
साथ ही वैज्ञानिकों ने दावा किया था कि जो महिलाएं 30 साल से नाइट शिफ्ट कर रही हैं उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा दोगुना होता है।
इस स्टडी के लिए शोधकर्ताओं ने 1,10,000 महिलाओं के स्वास्थ्य नर्सेज हेल्थ स्टडी द्वितीय के 1989 से 2013 तक के आंकड़ों को देखा।
जिसके बाद उन्होंने पृथ्वी के उपग्रह चित्रों को डेटा से जोड़ा और इस बात का पता चला। इसकी मुख्य वजह रात में बाहरी प्रकाश के स्तर में इजाफा होना है जिस वजह से महिलाओं में इस बीमारी का खतरा होने की 14 फीसदी संभावना बढ़ जाती है।