स्वास्थ्य

टिशू पैच से होगी डैमेज हार्ट की मरम्मत

नई दिल्ली। डैमेज हार्ट की मरम्मत करने के लिए वैज्ञानिकों ने डाक टिकट से भी छोटा एक टिशू पैच तैयार किया है। यह टिशू पैच शरीर के अंदर जाकर डैमेज हार्ट की मरम्मत कर सकता है।

हार्टअटैक या किसी अन्य कारण से डैमेज हार्ट के कोशिकाओं को मरम्मत के लिए ओपन-हार्ट सर्जरी की जरूरत होती है।

टिशू पैच, डैमेज हार्ट, वैज्ञानिक, टोरंटो, रीसर्चरकनाडा में टोरंटो विश्वविद्यालय के रीसर्चर ने एक ऐसी तकनीक निकाली है जिसकी मद़द से वे एक छोटी सुई का इस्तेमाल करके मरम्मत वाला पैच शरीर में दाखिल करवा सकते हैं।

इसके लिए उन्हें छाती को खोलने की जरूरत तक नहीं होती। इस प्रक्रिया में सुई से निकलने वाला पैच खुद को पट्टीनुमा आकार में ढाल लेता है।

एंजियोचिप हृदय ऊतक का एक छोटा सा पैच होता है, जिसकी अपनी रक्त वाहिकाएं और हृदय कोशिकाएं होती हैं। ये नियमित तरीके से धड़क रही होती हैं।

बता दें कि विश्विवद्यालय में पीएचडी करने वाली माइल्स मोंटगोमेरी ने बताया है कि इस पैच को बनाने में करीब तीन साल लगें हैं।

 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close