माता-पिता एक कर्तव्य होता है कि वह अपने बच्चे का सही से देख भाल करें पहनावे से लेकर खान-पान, बाल, नाखून इत्यादि चीजों का। ऐसी गर्मी में बच्चों के बालों की देखभाल करना जरूरी है। गर्मी के महीनों में किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन से बचने के लिए बालों को साफ रखना चाहिए।
आइये जानते हैं कुछ जरूरी टिप्स जिन्हें अपना कर हम अपने बच्चों के बालों की सही देख भाल कर सकें।
गर्मियों में बच्चों की स्कूल से छुट्टïी हो जाती है तो ऐसे में बच्चों के खान पान के साथ-साथ देख रेख की जिम्मेदारी और बड़ जाती है। अब गर्मी की छुट्टियों शुरु हो गई हैं। इस मौसम में खुद के साथ-साथ अपने बच्चों का ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है।
माता-पिता के लिए अपने बच्चों के बालों की देखभाल करना जरूरी है। गर्मी के महीनों में किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन से बचने के लिए बालों को साफ रखना चाहिए।
तीन साल से लेकर 10 साल और वयस्कों के बालों को बीच के अंतर को समझें और इसी के अनुसार सही उत्पाद का इस्तेमाल करें।
बच्चों के शैम्पू में पीएच की मात्रा 5.5-6 के बीच होनी चाहिए क्योंकि 5.5 से ज्यादा का पीएच का शैम्पू स्कैल्प के ऊपरी सतह को नुकसान पहुंचा सकता है और बाल टूटने लगते हैं।
जब बच्चे सोने जाने लगे तो पहले उनके बालों को बांधे और चोटी बना दें। रात में बालों में कोई क्लिप नहीं लगाएं क्योंकि बाल उलझ सकते हैं और टूट सकते हैं।
बच्चों के बालों को सौम्य शैम्पू से धुलें, जो उनके बालों को अच्छी तरह से साफ करें और उनके स्कैल्प को स्वस्थ रखें।