स्वास्थ्य

स्वास्‍थ्‍य के लिए खतरनाक है छह घंटे से कम नींद

छह घंटे से कम नींद वालों को हर्ट अटैक से मौत का खतरा ज्‍यादा

न्यूयॉर्क| छह घंटे से कम की नींद मेटाबोलिक सिंड्रोम से पीड़ित लोगों में मृत्यु का जोखिम लगभग दोगुना कर सकती है। मेटाबोलिक सिंड्रोम मधुमेह, उच्च रक्तचाप और मोटापे का एक संयोजन है।

छह घंटे से कम की नींद, हर्ट अटैक से मौत का खतरा ज्यादा, मेटाबोलिक सिंड्रोम
sleep-thinkstock

एक अध्ययन से पता चला है कि मेटाबॉलिक सिंड्रोम से पीड़ित लोग अगर छह घंटे से अधिक की नींद लेते हैं तो उन्हें स्ट्रोक के कारण मौत का जोखिम लगभग 1.49 गुना अधिक होता है। वहीं, इसके उलट छह घंटे से कम सोने वालों को हृदय रोग से मौत का जोखिम 2.1 फीसदी अधिक होता है।

यह भी पढ़ें- वजन बढ़ने और हॉर्मोन असंतुलन का कारण है थॉयरायड

शोधकर्ताओं ने बताया कि मेटाबॉलिक सिंड्रोम से पीड़ित कम नींद लेने वालों को बगैर मेटाबॉलिक सिंड्रोम से पीड़ित लोगों की तुलना में किसी भी कारण से 1.99 प्रतिशत अधिक मौत का जोखिम होता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया से सहायक प्राध्यापक व इस अध्ययन के मुख्य लेखक, जूलियो फर्नांडीस-मेंडोजा ने कहा, “अगर आप हृदय रोग के जोखिम से गुजर रहे हैं तो अपनी नींद का ध्यान रखें और अगर आप नींद की कमी से ग्रस्त हैं तो इस जोखिम से बचने के लिए चिकित्सक से परामर्श लें।” यह शोध ‘अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close