यूपी में कोरोना रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर हुआ 90.24 %
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2,778 नए मामले आए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3,736 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक कुल 4,01,306 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए।
यूपी में 14 अक्टूबर के दिन में कुल 1,62,473 सैम्पलों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 1,23,55,046 सैम्पलों की जांच की गई है।
#HathDhonaRokeCorona : सीएम योगी आदित्यनाथ का खास संदेश, देखें वीडियो
प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 90.24 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में 36,898 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। 17 सितम्बर को 68,000 से अधिक एक्टिव इन्फेक्शन के मामले थे, जिसमें वर्तमान में 31,000 से ज्यादा की कमी आई है।
होम आइसोलेशन में 16,613 लोग हैं। अब तक कुल 2,45,972 लोगों ने होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त की है, जिनमें से 2,29,359 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है।
#Uttarpradesh #Yogiadityanath #upcm #covid19