तकनीकीस्वास्थ्य

खुशखबरी : Vivo की फ्लैश सेल शुरू, मात्र इतने रुपए में खरीदें धाँसू फ़ोन

Vivo द्वारा निकाले गए iQoo 3 5G स्मार्टफोन की आज पहली फ्लैश सेल शुरू हो चुकी है। इसे आप फ्लिप्कार्ट में जाकर खरीद सकते है। साथ ही साथ कंपनी ने भी इसमें कई ऑफर्स आपको दे रही है। बैंकिंग और एक्सचेंज ऑफर को मिला कर ग्राहकों के पास इस फोन को बेहद कम कीमत पर खरीदने का मौका है। इसमें जबरदस्त हार्डवेयर के साथ आने वाला आइकू फोन पिछले महीने के आखिर में लॉन्च किया गया था। iQoo 3 5G की खासियत फोन में शामिल 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट और क्वालकॉम का फ्लैगशिप प्रोसेसर है।

इसे मोबाइल में गेमिंग का शौक रखने वाले यूज़र्स को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है। फ़ोन में शामिल नए दमदार हार्डवेयर और फोन की फ्रेम में दिए गए गेमिंग टच बटन इस फ़ोन को गेमिंग फोन बनाते हैं। आइकू 3 5जी में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ ज़्यादा सक्षम LPDD5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। आइकू 3 एचडीआर 10+ डिस्प्ले से लैस है। यह 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इस आइकू स्मार्टफोन के टॉप पर एक होल-पंच है। इसमें चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

इस फ़ोन को दो वैरिएंट में निकाला गया है। यह 4जी वेरिएंट के 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट का दाम 36,990 रुपये है। 4जी वेरिएंट के 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल को 39,990 रुपये में बेचा जाएगा। आइकू 3 का 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल 5G सपोर्ट के साथ आता है। ग्राहकों को इस मॉडल को 44,990 रुपये में बेचा जाएगा। यह क्वांटम सिल्वर, वोलकेनो ऑरेंज और टोरेंडो ब्लैक रंग में मिलेगा।

iQoo 3 की पहली फ्लैश सेल आज दोपहर 12 बजे फ्लिप्कार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट iQoo.com पर आयोजित होने जा रही है। फोन के साथ आइकू कई बेहतरीन ऑफर्स भी दे रही है।

डुअल-सिम आइकू 3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित iQoo UI 1.0 पर चलता है। इसमें 6.44 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) एचडीआर10+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। यह 91.40 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और Schott Xensation UP प्रोटेक्टिव लेयर के साथ आता है। इसके पिक्सल डेनसिटी 409 पीपीआई है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ आता है।

iQoo 3 में चार रियर कैमरे हैं. पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ/ 1.79 है। यहां Sony IMX582 सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर दिया गया है और बोकेह मोड के लिए 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा मौज़ूद है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। सेल्फी कैमरा 4K वीडियो कैपचर करने में सक्षम है और इसे होल-पंच में जगह मिली है।

iQoo 3 की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी तक जाती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी 2.0, जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन की बैटरी 4,440 एमएएच की है। यह कंपनी की 55W सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी। iQoo के नए स्मार्टफोन का डाइमेंशन 158.51 x 74.88 x 9.16 मिलीमीटर है, और वज़न 214.5 ग्राम।

स्मार्टफोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close