अगर रोज़ ब्रश के दौरान मुँह में दिखे ये, तो जान लिए आपको हो गया है कैंसर
अधिकतर लोग मुह में होने वाली परेशानियों के संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिसकी वजह से यह आगे चलकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का रूप ले लेती है और इसका इलाज संभव नहीं हो पाता है। आइए जानते हैं मुंह के कैंसर के संकेतों के बारे में, जो भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करने चाहिए।
– अगर ब्रश करते समय आपको मुंह के अंदर कोई लाल रंग या पीले रंग की चीज दिखाई दे, तो इसे भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करें यह मुंह के कैंसर का संकेत भी हो सकता है और ये दोनों कलर मुंह के अंदर दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से मिलें और जांच करवाएं।
– हमारे दांत शरीर का सबसे मजबूत अंग होते हैं और 50 साल की उम्र के बाद ही हिलना और टूटना शुरू होते हैं, लेकिन अगर 20 साल की उम्र में ही आपके दांत हिलने लग जाए और टूटने लग जाए, तो यह मुंह का कैंसर का संकेत भी हो सकता है इसे नजरअंदाज नहीं करें। ये कैंसर का सबसे बड़ा संकेत होता है।