स्वास्थ्य
महिलाएं सोते समय बिलकुल भी न पहने ये कपड़े, हो सकती है बड़ी परेशानी
कई महिलाएं रात में भी इनर पहने रखती हैं, आज हम आपको बताने वाले हैं कि रात में इनर पहनकर सोने से होने वाले नुकसानों के बारे में।
आपका इनर पहन कर सोना या उतार कर सोना कई बार आपके ब्रेस्ट पर भी निर्भर करता हैं, हैवी ब्रेस्ट वाली महिलाएं आराम से इनर पहनकर सो सकती हैं।
आप जो भी इनर पहन कर सोना चाहती हैं, वो लाइट वेट और ढीली होनी चाहिए, रात को कभी भी टाइट इनर न पहन कर सोये। रात को टाइट इनर पहनकर इसलिए भी नहीं सोना चाहिए, क्योंकि जब सारा दिन और पूरी रात अगर आप इनर पहने रहती हैं तो उस स्थान पर पिगमेंटेशन बढ़ जाता है, जहां इलास्टिक टाइट होती है।
अगर आपका ब्रेस्ट का शेप कम है तो आपके लिए खुले बदन सोना फायदेमंद हो सकता हैं, इससे आप सहज महसूस करती है।