बबूल की फलियां कई रोगों का जड़ से नाश करती है और साथ ही हमे स्वस्थ भी बनाती हैं। बबूल की फलियों के फायदों के बारे में आइए आज जानते हैं –
बबूल की फलियां हैं कमाल की चीज़ –
कमजोरी दूर करती है –
बबूल की फली शारीरिक कमजोरी को भी दूर करती है। ऐसे में जब कोई व्यक्ति अपने शरीर से कमज़ोरी मिटाना चाहता हो, तो बबूल की फलियों का सेवन करे।
पुरुषों की ताकत बढ़ाने का अच्छा साधन-
बबूल की कच्ची फलियों को भिगोकर सुखा लें, इसे रोजाना दूध में उबालकर पीने से पुरुषों की ताक़त बढ़ती है।
दस्त दूर करने में सहायक –
अगर किसी व्यक्ति को दस्त आ रहे हैं और बंद होने का नाम नही ले रहे हैं, तो ऐसे उसे बबूल की फलियों का सेवन करने से तुरंत लाभ मिलता है। फिर छाछ पीला दे, दस्त की समस्या दूर होगी.
दांत दर्द की अच्छी औषधी –
दांतों में दर्द रहने की समस्या किसी को भी हो सकती है। ऐसे में बबूल की फली को राख बनाकर दांतों पर मंजन की तरह लगाएं, लाभ मिलेगा।
#fitness #health #healthcare #menshealth