अब PUBG विजेता को मिलेगा 1 करोड़ रुपए और OPPO SmartPhone
आजकल सभी के फोन में PUBG मिल जाएगा। इस गेम ने सभी को अपना दीवाना बना रखा है और कम समय में शानदार कामयाबी हांसिल की है। अब तक इसके 20 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। इसके निर्माता टेन्सेंट गेम्स है। अब यह गेम भारत में एक प्रतियोगिता कराना चाहता है, जिसके लिए इनामी राशि भी रखा गई है।
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले हमने सवर्णों को 10% आरक्षण तो दे दिया, लेकिन अभी इस पर…
PUBG गेम के निर्माता और पूबजी कापोर्रेशन ने ओपो पबजी मोबाइल इंडिया सीरीज 2019 की घोषणा की हैं। भारत में पहली बार ओपन-टू-ऑल टूर्नामेंट आयोजित होगा। इस सीरीज के विजेता को 1 करोड़ रुपए की ईनामी राशि दी जाएगी। इस टूर्नामेंट में 1 करोड़ रुपए के अलावा ओपो फोन भी जीते जा सकते हैं।
आपको बता दें, कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में PUBG मोबाइल कैंपस चैंपियनशिप का आयोजन किया था। एक बार फिर इस टूर्नामेंट के लिए तीन सप्ताह के अंदर 30 शहरों के 2,50,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन मिले हैं।
इसे भी पढ़ें- 2014 चुनाव में पीएम मोदी ने नहीं बताया था कांग्रेस का ये राज़, इस बार कर दिया बड़ा खुलासा
इसे भी पढ़ें- क्या मायावती बनेंगी देश की प्रधानमंत्री! अखिलेश ने कहा एक बार फिर PM यूपी से