LIVE : अयोध्या मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम हैं तैयार, लेकिन…
नई दिल्ली में हो रहे भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या मामले में अपनी चुप्पी आखिरकार तोड़ी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद ( अयोध्या मामले ) में बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा,” अयोध्या मामले में ही ले लीजिए, कांग्रेस के वकील लगातार न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं, जिसकी वजह से फैसला नहीं आ पा रहा है।”
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आज एक ऐसा राज खोलने जा रहा हूं जो 2014 के चुनाव में नहीं खोला। उस समय खोल देता तो देश की आर्थिक व्यवस्था का क्या होता?
” देश के साथ कांग्रेस ने जो गंभीर विश्वासघात किया है, उसे बार- बार बताया जाना आवश्यक है। जब से देश आज़ाद हुआ तबसे 2008 तक यानी 60 साल तक बैंकों से 18 लाख करोड़ रुपए का लोन लिया गया था।” पीएम मोदी ने आगे कहा।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वहीं यही आंकड़े 2008 से 2014 तक यानि सिर्फ 6 साल में 52 लाख हो गया। उस समय देश में 2 तरीके से लोन लिया जा सकता था। एक तरीका था पहला कॉमन प्रोसेस और दूसरा कांग्रेस प्रोसेसे जिसमें बैंको को मजबूर किया जाता था अपने घोटालेबाज दोस्तों को लोन देने के लिए।