भूपेश बघेल होंगे छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल ने लगाई मुहर
अक्टूबर 2017 में कथित सीडी कांड में भूपेश के खिलाफ रायपुर में एफआईआर हुई
आखिरकार छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस खत्म हुआ। छत्तीसगढ़ नए मुख्यमंत्री कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल होंगे। बता दें, विधायक दल की बैठक में बघेल के नाम पर मुहर लगी है।
कांग्रेस के चार प्रमुख नेताओं में भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत के नाम पर मंथन के बाद कांग्रेस हाईकमान ने बघेल के नाम पर मुहर लगाई। सोमवार को भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले सकते हैं।
आपको बता दें, मुख्यमंत्री पद के एलान के बाद नेता टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल के समर्थकों के बीच टकराव की खबर भी सामने आई है। रायपुर में कांग्रेस मुख्यालय पर दोनों पक्षों ने जमकर नारेबाजी की है।
भूपेश बघेल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं। 23 अगस्त, 1961 को बघेल कुर्मी जाति में जन्म हुआ। साल1996 में छत्तीसगढ़ के कुर्मी समाज के संरक्षक बने हुए हैं। 1999 में मध्य प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री रहे हैं। अक्टूबर 2017 में कथित सीडी कांड में भूपेश के खिलाफ रायपुर में एफआईआर हुई और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल जाना पड़ा।