एक झटके में हटाइए अपने दांतों से सालों पुराने गुटखे के दाग, अपनाइए ये खास तरकीब
दूध जैसे चमकते दांत पाना हर किसी के बस की बात नहीं है। लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपके दांत दूध जैसे सफेद होकर चमकने लगेंगे।
आप सभी पहले से ही जानते हैं कि तुलसी अपने औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है। तुलसी की मदद से आप अपने दांतों का पीलापन दूर कर सकते हैं।
इसके आप तुलसी के सूखे पत्तों और सूखे हुए संतरे के छिलकों को पीसकर एक चूर्ण तैयार कर लें। फिर रोजाना इस चूर्ण से अपने दांतों पर लगाएं। एक महीने तक यह प्रक्रिया लगातार करने से आपके दांतों में पीलापन की समस्या दूर हो जाएगी। इस तरकीब के इस्तेमाल से आप दांतों से वर्षों पुराने गुटखे के दाग हटा सकते हैं।
तुलसी के साथ साथ नमक और बेकिंग सोडा दांतों का पीलापन दूर करने में काफी लाभदायक साबित होता है।इसके आप एक कटोरी में आधा चम्मच नमक और बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी डालकर एक पेस्ट बना लीजिए, फिर इस लेप को दांतो पर लगाइए।इससे आपके दांतों पर जमी पीली परत हटना शुरू हो जाएगी।
अगर आप को ये नुस्खे पसंद आए हैं, तो हमें लिख भेजिए और ये भी बताइए कि आपको इस प्रयोग से कितने दिनों के भीतर परिणाम देखने को मिला।