Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयखेल

Amazing : उत्तराखंड के इस बेटे ने अर्जेंटीना में किया कमाल, बना दिया रिकॉर्ड

यूथ ओलंपिक में 5000 मीटर रेस वॉक में विजेता बने सिल्वर मेडल विजेता सूरज पंवार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित तीसरे यूथ ओलंपिक में 5000 मीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल विजेता सूरज पंवार को सम्मानित किया है।

इस यूथ ओलंपिक में  एथलेटिक्स में भारत को प्राप्त यह प्रथम पदक था। सूरज पंवार को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र ने कहा,” उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियां व अच्छा वातावरण खिलाड़ियों के उभरने के लिए अनुकूल है। हमारे युवा स्वाभाविक रूप से कठिन परिश्रमी, साहसिक व जुझारू प्रवृत्ति के होते हैं। इसलिए राज्य के युवाओं की खेलों में सफल होने की अच्छी संभावनाएं है।”

सीएम रावत ने आगे कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सूरज पंवार की सफलता से राज्य के युवाओं को विभिन्न खेलों में भाग लेने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने सूरज पंवार के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close