Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयजीवनशैलीस्वास्थ्य
इस दवा के प्रयोग से महिलाएं पाएंगी Ovary कैंसर से छुटकारा
एस्प्रिन के रोजाना प्रयोग से महिलाओं में कैंसर की संभावना होती है कम
एक रिसर्च के दौरान ये बात सामने आई है कि महिलाओं में Ovary के कैंसर को रोकने के लिए एस्प्रिन रोज खानी चाहिए। एस्प्रिन खाने से कैंसर की आंशका बहुत हद तक कम हो जाती है। इस कैंसर को महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक माना जाता है।
आपको बता दें कि इस कैंसर के संकेत बहुत देर से मिलते हैं, जिसके बाद इस गंभीर बीमारी का इलाज कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। एक रिसर्च में पता चला है कि एस्प्रिन के प्रयोग से महिलाओं के डिंबाशय में अंडाणु बनने के समय सूजन कम होती है, जिससे कैंसर की आशंका कम होती है।
साथ ही रिसर्च में ये भी पता चला कि इस दवा का प्रयोग सीमिच मात्रा में करना चाहिए। इसका ज्यादा प्रयोग करने से कैंसर होने की आशंका बढ़ती है। बता दें कि महिलाओं को अपने डॉक्टर से एस्प्रिन खाने के बारे में बात करने के बाद प्रयोग में लाना चाहिए।