Main Slideउत्तराखंडखेलप्रदेश

VijayHazareTrophy : उत्तराखंड की टीम के इस बल्लेबाज ने जड़ दिया दोहरा शतक, बना रिकॉर्ड

सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए बल्लेबाज करनवीर कौशल ने मात्र 135 गेंदो पर 202 रनों की पारी खेली

विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेले जा रहे उत्तराखंड और सिक्किम के बीच मुकाबले में उत्तराखंड की टीम की ओर से हुई धमाकेदार बैटिंग की बदौलत स्कोर 50 ओवरों में 366 रन हो गया है। इस विशाल स्कोर में उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल ने 202 रनों की शानदार पारी खेली है। विजय हज़ारे ट्रॉफी में यह एकलौता दोहरा शतक है।

सिक्किम के खिलाफ खेलते हुए बल्लेबाज करनवीर कौशल ने मात्र 135 गेंदो पर 202 रनों की पारी खेली। उनका बखूबी साथ दिया विनीत सक्सेना ने, जिन्होंने 133 गेंद खेलकर 100 रनों की शतकीय पारी खेली ।

उत्तराखंड के सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल।

इससे पहले टूर्नामेंट में खेले जा रहे अपने मैच नंबर-6 में उत्तराखंड ने  मिजोरम पर धमाकेदार जीत हासिल की थी। इस मैच में उत्तराखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिजोरम को 152 रनों से हरा दिया था।

ट्रॉफी में उत्तराखंड की टीम का अच्छा प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज अपनी लय में दिख रहे हैं। अब देखना यह होगा कि क्या 366 रनों का यह विशाल लक्ष्य सिक्किम की टीम पा सकेगी या नहीं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close