Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेशव्यापार
खुशखबरी : धान की खेती करने वाले 50 हज़ार किसानों का कृषि बीमा कराएगी उत्तराखंड सरकार
योजना में अभी तक नैनीताल ज़िले के ढाई हज़ार किसानों का हो चुका है फसल बीमा
उत्तराखंड में धान की खेती करने वाले किसानों को प्रदेश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार किसानों को प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना का लाभ देने जा रही है। इस पहल के पहले चरण में कृषि विभाग ने नैनीताल जिले के 50 हज़ार किसानों का बीमा करने का लक्ष्य रखा है।
कृषि एवं भूमि संरक्षण विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में इस वर्ष 2018-19 की धान के फसल के लिए नैनीताल जिले के 50 हजार किसानों का बीमा करने का लक्ष्य रखा है। बीमा करने वाले अधिकारियों को प्रशिक्षण देकर बीमा कराना शुरू कर दिया है, इसके तहत अबतक करीब ढाई हजार किसानों का फसल बीमा हो चुका है।
उत्तराखंड के नैनीताल ज़िले में वर्ष 2017-18 में धान की खेती करने वाले 14,200 किसानों का फसल बीमा कराया गया था। इन किसानों को मुआवजे के तौर पर एक करोड़ 25 लाख रुपए का भुगतान भी किया जा चुका है।