Main Slideउत्तराखंडतकनीकीप्रदेश

देहरादून में जल्द ही सीबीएसई खोलेगा अपना ट्रेनिंग सेंटर

उत्तराखंड में 700 और पश्चिमी यूपी के 1,100 विद्यालयों की मदद कर रही सीबीएसई की क्षेत्रीय विंग

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जल्द ही सीबीएसई का ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार 20 करोड़ रूपए की धनराशि भी स्वीकृत कर चुकी है।

मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) के क्षेत्रीय निदेशक रणवीर सिंह ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। मुख्यमंत्री रावत ने देहरादून में सीबीएसई के ट्रेनिंग सेंटर के लिए भूमि आवंटन पर अपनी सहमति देते हुए जिलाधिकारी देहरादून को इस संबंध में जल्द ही प्रस्ताव बनाने क निर्देश दिए हैं।

सीबीएसई की क्षेत्रीय विंग द्वारा उत्तराखंड में 700 विद्यालयों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 1,100 विद्यालयों के कार्यों की देखरेख की जा रही है।

सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणवीर सिंह ने कहा कि उत्तराखंड में सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय खुलने से सीबीएसई सम्बन्धित स्कूलों, छात्र-छात्राओं और आम जनता को लाभ मिलेगा। सीएम के निर्देश पर सीबीएसई के क्षेत्रीय कार्यालय के लिए पहले से ही भूमि आवंटित की जा चुकी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close