उत्तराखंड का एक ऐसा गांव जो हो गया है ओडीएफ प्लस घोषित, आप भी जानिए
चीन सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव माणा को ओडीएफ प्लस गांव घोषित कर दिया गया है।
देहरादून | केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से चीन सीमा पर स्थित देश के अंतिम गांव माणा को ओडीएफ प्लस घोषित कर दिया गया है। केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय के सचिव सचिव परमेश्वर अय्यर ने मंगलवार को माणा जाकर यह घोषणा की।
श्रीअय्यर ने कहा कि माणा गांव के विकास के लिए 15 करोड़ रुपये केंद्र और पांच करोड़ रुपये राज्य वित्त आयोग की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। इस मौके पर जिलाधिकारी आशीष जोशी, एसडीएम योगेंद्र सिंह, माणा के प्रधान पंकज बड़वाल, पूर्व प्रधान राम सिंह कंडारी, महिला मंगल दल अध्यक्ष मीनू मोलफा, सरपंच बीना बड़वाल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
क्या है ओडीएफ प्लस ?
ओडीएफ प्लस के अंतर्गत गांव को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के बाद वहां स्वच्छता के दूसरे मानको पर काम किया जाता है। इसमें नाली प्रबंधन और ठोस कचरा प्रबंधन मुख्य है। साथ ही लोगों को प्रेरित किया जाता है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा न फैलाएं।