Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

पेरिस में बिल्डिंग पर लटके बच्चे को ‘स्पाइडरमैन’ ने बचाया

पेरिस में माली के एक प्रवासी युवक ने एक इमारत की चौथी मंजिल की बालकनी से लटक रहे एक बच्चे को अपनी जान पर खेलकर बचा लिया। युवक के साहसिक कारनामे को खूब वाहवाही मिल रही है।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। यहां तक कि लोग इस युवक को स्पाइडरमैन कह कर पुकार रहे हैं। यही नहीं, मामौदु गासामा नाम के इस युवक राष्ट्रपति ने धन्यवाद कहने के लिए बुलाया है।

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर रविवार को 22 साल के मामौदु गासामा का बच्चे को बचाने का वीडियो वायरल हुआ। एक मिनट से भी कम समय में युवक ने बालकनी से बालकनी पर चढ़ते हुए बच्चे को पकड़ लिया। इसके बाद पास वाले फ्लैट के एक पड़ोसी ने उस बच्चे को थामने की कोशिश की।

घटना बीती शनिवार शाम को शहर के उत्तरी इलाके की है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गासामा को व्यक्तिगत तौर पर धन्यवाद कहने के लिए सोमवार को एलिसी पैलेस में बुलाया है। पेरिस की मेयर एनी हिडाल्गो ने भी गासामा के वीरता की तारीफ की है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close