अफगानिस्तान से T20 मुकाबले में भिड़ेगी उत्तराखंड की टीम
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ से पहले होगा प्रैक्टिस मैच
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज़ से पहले प्रैक्टिस मैच में उत्तराखंड मूल के आइपीएल खिलाड़ी पवन सुयाल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। इस मैच के लिए सीएयू की टीम की औपचारिक घोषणा रविवार को कर दी गई है।
मंगलवार 22 मई को सीएयू और अफगानिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में डे-नाइट प्रैक्टिस मैच खेला जाना है।
सीएयू के प्रभारी सचिव महिम वर्मा ने बताया,” अगर कुणाल को गोल्ड कप के लिए दिल्ली की टीम में मौका नहीं मिलता है तो वो उत्तराखंड से खेलेंगे। साथ ही जम्मू-कश्मीर के रणजी खिलाड़ी उत्तराखंड मूल के शुभम ठाकुर भी दून पहुंच गए हैं। इनके अलावा अंडर-19 जूनियर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हल्द्वानी के रहने वाले आर्यन जुयाल को भी टीम में शामिल करने की तैयारी है।”
अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में सीएयू ने दिल्ली के रणजी और आइपीएल खिलाड़ी पवन सुयाल को टीम में शामिल किया है। वहीं इस सीजन में दिल्ली की टीम से रणजी ट्रॉफी खेल चुके कुणाल चंदेला को भी सीएयू टीम में जगह मिल सकती है