अब उड़नखटोले से करिए देहरादून से मसूरी की सैर
देहरादून से मसूरी मार्ग के बीच लगने वाले जाम से मिलेगा छुटकारा
उत्तराखंड सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा फैसला किया है। अब दो साल के अंदर देहरादून से मसूरी तक का रोप-वे तैयार किया जाएगा। इस सुविधा की मदद से न सिर्फ पर्यटकों को फायदा मिलेगा बल्कि पहाड़ी गांवों में रहने वाले लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा।
रोप-वे तैयार करने की योजना में पर्यटन विभाग, उत्तराखंड की तरफ से चार सौ करोड़ की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की गई है। रोप-वे सभी तरह की आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यह रोप-वे करीब साढ़े पांच किलोमीटर लंबा होगा। इस सुविधा की मदद से देहरादून से मसूरी तक पहुंचने में सिर्फ 15 से 20 मिनट का वक्त लगेगा। मौजूदा समय में देहरादून से मसूरी के लाइब्रेरी चौक तक इस रोप-वे को तैयार किया जा रहा है। इस सुविधा में एक बार में उड़नखटोले पर 10 व्यक्ति तक बैठ सकेंगे।
इस सुविधा को जल्द से जल्द जनता के लिए सक्रिय करने के लिए पर्यटन विभाग, उत्तराखंड ने केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की मदद से ग्रांट की मांग की है। इस योजना के लिए जमीन चिह्नीकरण का काम किया जा रहा है। मई तक निविदा प्रक्रिया पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है।
हसीन वादियों के बीचोबीच देखें सुंदर नज़ारे, नहीं मिलेगा ट्रैफिक जाम
अभी तक देहरादून से मसूरी के रास्ते पर पर्यटकों को अक्सर जाम से जूझना पड़ता है। बर्फबारी के समय यह परेशानी बढ़ जाती है। ऐसे में इस रोप-वे के तैयार हो जाने के बाद जाम की परेशानियां कम हो जाएंगी। इस योजना में देहरादून से लेकर मसूरी तक सुपर सॉलिड टावर- पिलरों का निर्माण किया जाना है। इन पिलर के पास लोगों के लिए वाहन पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी।