liveUttarakhand की खबर का असर – मुख्यमंत्री का बड़ा फैसला, पलायन रोकने के लिए शुरू करेंगे ग्रोथ सेंटर्स
आठ अप्रैल को उत्तराखंड में खाली होते गाँवों पर लाइव उत्तराखंड ने की थी खास रिपोर्ट
लाइव उत्तराखंड की खबर ‘ खाली खेत, सूनसान घर, गिनती भर लोग और भूतिया होते जा रहे उत्तराखंड के गाँव ‘ का बड़ा असर हुआ है। आठ अप्रैल 2018 को लाइव उत्तराखंड की इस खबर ने लोगों के तेज़ी से पलायन करने के कारण खाली होते जा रहे पहाड़ी गाँवों की बड़ी तस्वीर सामने लाई थी और मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत को उनके ट्विटर एकाउंट के ज़रिए इसकी जानकारी पहुंचाई थी। इस खबर के ठीक दूसरे दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने गाँवों से पलायन रोकने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है।
उत्तराखंड के गाँवों में लोगों के पलायन को रोकने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्य की 670 न्यायपंचायतों में ग्रोथ सेंटर्स सुविधा शुरू करने का अहम फैसला लिया है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में प्रति व्यक्ति आय में सुधार लाने के लिए ग्रोथ सेंटर्स कैसे काम करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी विभागों के साथ विशेष बैठक की है।
भुतहा हो गए हैं उत्तराखंड के हज़ारों गाँव। लोगों को जाने से लगता है अब डर। जानिए क्यों….Trivendra Singh Rawat Project FUEL #Uttarakhand #Ghostvillages #India
Live Uttarakhand ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಭಾನುವಾರ, ಏಪ್ರಿಲ್ 8, 2018
670 न्यायपंचायतों में स्थापित होने वाले #ग्रोथ_सेन्टर राज्य से पलायन रोकने व ग्रामीण क्षेत्रों के सर्व समावेशी विकास में बड़ी भूमिका निभाएंगे। ग्रोथ सेन्टरों द्वारा पहाडों में प्रति व्यक्ति आय में सुधार होगा। ग्रोथ सेंटर की कार्ययोजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। pic.twitter.com/GiYl7eBMZX
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) April 9, 2018
लाइव उत्तराखंड ने अपनी खबर में खाली होते जा रहे पहाड़ी गाँवों का मामला प्रमुखता से उठाते हुए इस बात का ज़िक्र किया था कि उत्तराखंड के नए राज्य बनने के बाद पिछले 16 वर्षों में राज्य में करीब 32 लाख लोगों ने अपना मूल निवास छोड़ दिया है। इसके अलावा पूरे उत्तराखंड में किस जिले में कितने घर खाली पड़े हैं, इस हालत के बारे में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को फेसबुक और ट्विटर पर इसकी जानकारी पहुंचाई थी।
लाइवउत्तराखंड की खबर ‘ खाली खेत, सूनसान घर, गिनती भर लोग और भूतिया होते जा रहे उत्तराखंड के गाँव ‘– पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://liveuttarakhand.com/98771/migration-of-people-turning-uttarakhand-into-a-state-surrounded-with-ghost-villages/