OMG ! खुजली मिटाने को प्राइवेट पार्ट में डाला 3 फुट लंबा केबल फंसा
चीन में डॉक्टरों ने एक शख्स के प्राइवेट पार्ट्स से तीन फुट लम्बी मोबाइल केबल का तार निकालकर उसकी जान बचाने में कामयाबी पाई है। इस शख्स के प्राइवेट पार्ट्स में मोबाइल केबल तार फंस गया था। इसके बाद चीन के डॉक्टरों ने लेजर तकनीक से ऑपरेशन कर उसकी जान बचा ली।
रिपोर्ट के मुताबिक 60 साल का शख्स प्रोस्टेट की समस्या से परेशान था। Kankan News की रिपोर्ट के मुताबिक उसे पेशाब के रास्ते में तेज खुजली होने लगी। शख्स ने बिना सोचे समझे नाजुक जगह में मोबाइल केबल का इस्तेमाल कर दिया।
इसके बाद तार उसके ब्लैडर में जाकर फंस गया। शख्स ने तार को खींच कर निकालने की कोशिश की तो खून बहने लगा। जैसे ही उसने खून देखा उसकी हालत खराब हो गई। वो फौरन अस्पताल पहुंच गई। डॉक्टरों ने फौरन जांच शुरू कर दी।
मेडिकल जांच में डॉक्टरों ने पाया कि 0.2 इंच मोटी और 3 फुट लंबी केबल तार शख्स के पेशाब के रास्ते में फंसा हुआ है। डॉक्टरों ने लेजर ट्रीटमेंट के जरिए उसका ऑपरेशन कर तार को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि अब वो खतरे से बाहर है ओर डॉक्टरों की निगरानी में है।