चीन की जवाबी कार्रवाई, 106 अमेरिकी वस्तुओं पर आयात शुल्क का फैसला
बीजिंग, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| वाशिंगटन द्वारा 1,300 चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने के फैसले के महज चंद घंटे बाद चीन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 106 अमेरिकी उत्पादों के आयात पर शुल्क लगाने का निर्णय ले लिया, जिनके आयात का मूल्य 50 अरब अमेरिकी डॉलर है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीन के वित्त मंत्रालय के बयान का जिक्र करते हुए बताया है कि स्टेट काउंसिल के कस्टम टैरिफ कमीशन ने 14 केटेगरी के उत्पादों के 106 मदों पर 25 फीसदी अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने का फैसला लिया है।
मंत्रालय ने कहा कि यह कदम वाशिंगटन के अतिरिक्त आयात शुल्क के अधीन प्रस्तावित सूची की प्रतिक्रिया में उठाया गया है। सूची में 50 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य की वस्तुएं शामिल हैं जिनपर 25 फीसदी आयात शुल्क लगाने का सुझाव है।
मंत्रालय ने कहा कि हालांकि इसे अमल में लाने की तिथि की अमेरिका द्वारा चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने के अनुसार तय होगी।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी कदम स्पष्टतौर पर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों का उल्लंघन है।
वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, वाशिंगटन की कार्रवाई गंभीर रूप से विधिक अधिकारों व हितों का अतिक्रमण है जो चीन को डब्ल्यूटीओ के नियमों के अनुरूप मिला है और इससे चीन के आर्थिक हितों व सुरक्षा का खतरा है।
मंत्रालय ने कहा कि चीन की ओर से अमेरिकी उत्पादों पर नए उत्पाद शुल्क लगाने का फैसला अमेरिका द्वारा अंतराष्ट्रीय बाध्यताओं की अवमानना के विरोध में लिया गया है।
चीन द्वारा आयात शुल्क लगाने की सूची में सोयाबीन, मक्का, तंबाकू, गोमांस, नारंगी जूस जैसे कृषि उत्पादों के अलावा कई प्रकार के रसायन, ऑटोमोबाइल उत्पाद और 15 व 45 टन के बीच के भारवाले विमान शामिल हैं।
इस तरह दुनिया के दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के बीच व्यापारी जंग के हालात बन गए हैं।
अमेरिका का कहना है कि वह बीजिंग द्वारा में चीन में कारोबार करने के बदले अमेरिकी कंपनियों पर उनकी प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण करने का दबाव डालने के खिलाफ दंडात्मक उपायों के रूप में चीनी उत्पादों पर कर लगा रहा है।
वहीं, बीजिंग का कहना है कि वाशिंगटन के लिए बातचीत के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे लेकिन उसके साथ सख्ती करने पर वह मुंहतोड़ जवाब देगा।