‘डांस एक्सप्लोजन.. बीफैब’ में बच्चों ने मचाया धमाल
नई दिल्ली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| युवा प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नृत्य प्रतियोगिता ‘डांसएक्सप्लोजन बीफैब’ में बच्चों ने धमाल मचा दिया। मंच न मिल पाने के कारण अपनी पहचान बनाने में नाकाम रहने वाली प्रतिभाओं के लिए यह प्रतियोगिता एक सशक्त पहल के रूप में उभरी है। नृत्यांगना भाविनी मिश्रा ने अपनी उर्शिला डांस कम्पनी द्वारा 2015 में शुरू की गई ‘डांसएक्सप्लोजन बीफैब’ के चौथे संस्करण का आयोजन दिल्ली कैंट में किया।
इस मौके पर भाविनी मिश्रा ने कहा, तीन साल पहले शुरू की गई इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभाओं को काफी अवसर मिले हैं और सभी अपने कला-कौशल से धमाल कर रहे हैं और हमारा प्रयास भी यही रहा है कि हमारे बीच मौजूद प्रतिभाओं को मौका दें जिससे वह अपना कौशल सभी के सामने प्रदर्शित कर सकें।
सुबह 10 बजे शुरू हुई इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत एकल, युगल, ग्रुप व प्रोफेशनल श्रेणी में दिल्ली विश्वविद्यालय (डी.यू.) व आई.पी. विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने शानदार प्रस्तुतियां देते हुए मेहमानों व अन्य दर्शकों को प्रभावित किया। मॉडर्न, समकालीन व पारम्परिक गीतों पर इन प्रतिभाओं का प्रस्तुतीकरण वाकई में लाजवाब था।
एकल श्रेत्री में लगभग 15 प्रतिभाओं, युगल श्रेणी में 10 प्रतिभाओं ने प्रस्तुति दिए। दोनों श्रेणियों के बीच में मेंटर टॉक का भी सत्र रहा जिसमें इन प्रतिभाओं ने डांस से जुड़े विभिन्न पहलुओं के विषय में जाना। सलाम बालक ट्रस्ट के बच्चों का प्रदर्शन काफी सशक्त था।
इसके अतिरिक्त 16 वेस्टर्न डांस ग्रुप, 4 कोरियोग्राफी सोसायटी और प्रोफेशनल श्रेणी की प्रस्तुति ‘डांसएक्सप्लोजन बीफैब’ के आकर्षण रहे। दिल्ली के लगभग 21 कॉलेजों के डांस ग्रुप जैसे वर्व (श्री वेंकटेशवरा), एनलिवन (गार्गी), मिस्बा (गुरू गोबिंद सिंह), एनिग्मा (कमला नेहरू), सेनसेशन (किरोडीमल), एलएसआर कोरियोग्राफी (एलएसआर), ऊर्जा (हंसराज), रामजस (रामजस), जील (मैत्री), नृतिया (जानकीदेवी), इनर्टिस (एमिटी), डीएनए (रामानुजम), कायरा (माता सुंदरी), फुटलूज (शिवाजी), फिम (महाराजा अग्रसेन इंस्टीट्यूट), डोजलर्स (एनआईइसी), जेनिथ (दौलतराम कॉलेज), टैंज (मिरांडा हाउस), राजा (दीन दयाल), क्रंक (अरबिंदो) और स्पर्धा (शहीद भगत सिंह) ने प्रतियोगिता में भाग लिया।