चीन में सीईएस एशिया-2018 में एआई रहेगा आकर्षक उत्पाद
सैन फ्रांसिस्को, 4 अप्रैल (आईएएनएस)| आर्टिशियल इंटेलीजेंस की बढ़ती उपादेयता को ध्यान में रखते हुए कंज्यूमर टेक्नोलोजी एसोसिएशन (सीटए) ने घोषणा की है कि इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की प्रदर्शनी सीईएस एशिया-2018 में एक नई कैटेगरी के उत्पाद के रूप में इसके विकास को दर्शाया जाएगा। चीन के शंघाई में 13-15 जून को आयोजित होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) एशिया 2018 में अलीबाबा एआई लैब्स, बैदू, ‘डूअरओएस’ और ‘आईफ्लाइटेक’ समेत कई कंपनियां नवीनतम बिग डेटा एनालिटिक्स, आवाज की पहचान व पूर्वानुमान करने वाली प्रौद्योगिकी पेश करेंगी।
चीन को दुनिया में एआई के क्षेत्र में नवाचार का अगुवा के तौर पर पेश करते हुए सीईएस एशिया बड़ी कंपनियों को एकत्र करके आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के भविष्य की दिशा व दशा तय करेगा।
अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के वरिष्ठ निदेशक जॉन केली ने मंगलवार को एक बयान में कहा, आर्टिफिशियल एक ऐसी रोमांचकारी प्रौद्योगिकी है जो अगले दशक में सब जगह व्याप्त होगी क्योंकि हम अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए रोजाना जिन उत्पादों का उपयोग करते हैं उनमें इसकी गहरी पैठ हो गई है।