IANSUncategorized

चीनी उत्पादन बढ़कर 282 लाख टन

नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2017-18 की अक्टूबर-मार्च अवधि के दौरान कुल चीनी उत्पादन 281.82 लाख टन रहा, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 92.95 लाख टन अधिक है। इंडियन शुगर मिल एसोसिएशन (आईएसएमए) ने यहां मंगलवार को यह जानकारी दी। आईएसएमए ने एक बयान में कहा, वर्तमान सत्र में चीनी का उत्पादन पिछले पेराई सत्र की तुलना में 45 फीसदी अधिक है, जो हमारी उम्मीदों के अनुरूप है। यह (281.82 लाख टन) पिछले साल की समान अवधि में हुए उत्पादन से 92.95 लाख टन अधिक है।

बयान में कहा गया है कि चालू पेराई सत्र के दौरान कुल 524 चीनी मिलों में पेराई का काम चल रहा है, जबकि 193 मिलों में पेराई का काम पूरा हो चुका है। वहीं, महाराष्ट्र और कर्नाटक की कुछ मिलों में भी अभी पेराई का काम अगले कुछ दिनों में पूरा होनेवाला है।

चीनी मिलों की संस्था का कहना है कि देश भर में चीनी की औसत कीमत लागत से कम है, क्योंकि आपूर्ति अधिक है। चीनी का थोक मूल्य 3000 रुपये प्रति 100 किलोग्राम तक गिर गया है।

बयान में कहा है, सरकार ने निर्यात के लिए 20 लाख टन एमआईईक्यू (न्यूनतम सांकेतिक निर्यात कोटा) तय किया है, ताकि सरप्लस उत्पाद का ही निर्यात हो। लेकिन विश्व चीनी बाजार में मंदी के कारण इसका मूल्य (फ्राइट ऑन बोर्ड) 350 डॉलर प्रति टन ही प्राप्त हो रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close