तेलुगू फिल्म ‘सी/ओ कंचरपालेम’ न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव के लिए चयनित
चेन्नई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| तेलुगू फिल्म ‘सी/ओ कंचरपालेम’ न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव-2018 (एनवाईआईएफएफ) के आगामी 18वें संस्करण में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया है। फिल्म का प्रतिनिधित्व कर रहे अभिनेता राणा डग्गुबाती ने ट्वीट कर फिल्म के एनवाईआईएफएफ के लिए चयनित होने की जानकारी दी।
उत्साहित राणा ने सोमवार रात ट्वीट किया, ‘सी/ओ कंचरपालेम’ की टीम को बधाई। न्यूयॉर्क भारतीय फिल्म महोत्सव-2018 के लिए चयनित होने वाली पहली तेलुगू फिल्म ..इसका प्रतिनिधित्व करने को लेकर गर्व महसूस हो रहा है।
अभिनेता ने कहा, सुरेश प्रोडक्शंस के सहयोग से फिल्म ‘सी/ओ कंचरपालेम’ को पेश करने को लेकर खुश हूं। साल की इस बड़ छोटी फिल्म को आप लोगों के देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता।
छह दिवसीय फिल्म महोत्सव सात मई से शुरू होकर 12 मई तक चलेगा।
जी.आर. वेंकटेश माहा निर्देशित ‘सी/ओ कंचरपालेम’ में सुब्बा राव, राधा बेसी, केशव के, नित्या श्री, प्रणीता पटनायक, कार्तिक रत्नम और किशोर कुमार पोलीमेरा ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।