दिल्ली में पेट्रोल सितंबर 2013 के बाद सबसे महंगा
नई दिल्ली, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| पेट्रोल की कीमतों में तेजी लगातार जारी है और दिल्ली में मंगलवार को यह 73.95 रुपये पर पहुंच गया, जोकि पिछले पांच सालों की सबसे ऊंची दर है। इससे पहले राजधानी में साल 2013 के सितंबर में पेट्रोल की कीमत 74.10 रुपये हुई थी, जो अबतक का सर्वाधिक है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट से पता चलता है कि मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमतें कई सालों के उच्चस्तर पर हैं, जो क्रमश: 81.80 रुपये, 76.66 रुपये और 76.72 रुपये प्रति लीटर हैं।
इन शहरों में पिछली बार का सर्वाधिक उच्चस्तर 82.07 रुपये (मुंबई में 2014 के मार्च में), 77.88 रुपये (कोलकाता में 2012 के मई में) और 77.53 रुपये (चेन्नई, मई 2012 में) रहा था।
डीजल की कीमतें भी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं।
मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 64.82 रुपये, 69.02 रुपये, 67.51 रुपये और 68.38 रुपये रही।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, इसे देखते हुए तेल विपणन कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं।
मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 68.01 डॉलर प्रति बैरल रही।